सिद्धू मूसेवाला का फेमस सॉन्ग 295 गाते हुए निकले कपिल शर्मा के आंसू
Aug 15, 2022, 17:05 PM IST
वीडियो में आप कपिल को सिद्धू मूसेवाला का फेमस सॉन्ग 295 गाते हुए सुन सकते हैं. कपिल इस गाने की थोड़ी लाइन गाने के बाद इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं.