Karan Johar Films: Director से पहले क्या बनना चाहते थे Karan Johar? क्या था पहला सपना
May 29, 2023, 17:45 PM IST
Karan Johar: करण जौहर एक बड़े डायरेक्टर हैं. आज भले ही लोग उन्हें नेपोटिज्म से जोड़ते हों लेकिन उन्होंने ये कामयाबी बड़ी मेहनत और लगन से हासिल की है. आप ये तो जानते हैं कि वो एक अच्छे डायरेक्टर हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनका पहला सपना डायरेक्टर बनना नहीं था. उसके पहले भी वो कुछ बनना चाहते थे. जानिए इस वीडियो में क्या बनना चाहते थे करण?