तैमूर की परफॉर्मेंस देख Happy-Happy हुईं करीना, मां-बेटे का लुक भी हुआ वायरल
Dec 16, 2023, 18:05 PM IST
करीना कपूर बीती शाम बेटे तैमूर का हाथ थामे धीरूभाई अंबानी स्कूल के बाहर दिखाई दीं. करीना बेटे के स्कूल एनुअल डे फंक्शन में पहुंची थीं. फंक्शन में तैमूर की पर्फोर्मेंस देख करीना बेहद खुश भी हुईं. यहां उन्हें ब्लैक लैदर पैंट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहने देखा गया.एक्ट्रेस का लुक हमेशा की तरह एलिगेंट था जो अब वायरल भी हो रहा है.