Karnataka Restaurant Blast Video: बेंगलुरु के Rameshwaram Café में विस्फोट, कई लोग घायल
Bengaluru Restaurant Blast Video: कर्नाटक के बेंगलुरु के व्हाइटफिल्ड के कैफे में धमाका हो गया है. मशहूर रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की घटना सामने आई है. धमाके की आवाज से आसपास के इलाकों में फैनी सनसनी. कई लोगों के घायल होने की सूचना. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.