Hasanamba Temple: ये है भारत का अजूबा मंदिर! केवल दिवाली पर खुलते हैं मंदिर के कपाट
Karnataka Hasanamba Temple: भारत में कई ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं. इन मंदिरों को देखने यहां देवी देवताओं के दर्शन करने भारत की संस्कृति को नजदीक से जानने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं. एक ऐसा ही मंदिर कर्नाटक में स्थित है हसनंबा मंदिर के नाम से, जो कई मायनों में बेहद ही विशेष खास. ये मंदिर साल में केवल एक बार दिवाली वाले दिन खुलता है और जब खुलता है तो भक्त भगवान से अपनी मनोकामना को चिट्ठी पर लिखकर भगवान को अर्जी देते हैं... ऐसी मान्यता है कि ईश्वर को चिट्ठी लिखने से वो मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है... इस मंदिर की विशेषता के कारण देशभर के कोने-कोने से भक्तगण यहां दर्शन के लिए आते हैं...