Karwa Chauth Date: करवा चौथ का त्योहार 13 या 14 अक्तूबर?, यहां करें कन्फ्यूजन दूर
Oct 08, 2022, 22:25 PM IST
इस बार शुक्र के अस्त होने और चतुर्थी तिथि को लेकर करवा चौथ व्रत की तारीख में मतभेद है. कुछ ज्योतिषाचार्य और विद्वान करवा चौथ को 13 तो कुछ 14 अक्तूबर को मनाने की बात कह रहे हैं. यहां जानते हैं करवा चौथ व्रत मनाने की सही तारीख, तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त.