Karwa Chauth: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ, पहली लव मैरिज वाली और दूसरी अरेंज वाली!
Karwa Chauth: आगरा में करवा चौथ पर सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखा. आगरा की रहने वाली दो पत्नियों ने एक पति की पूजा अर्चना कर अपने पति और चांद को देख व्रत खोला. दोनों पत्नियों का व्रत खोलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक छोटे से गाँव नगला बिहारी के रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्निया हैं. दोनों ने एक दूसरे को बहन मान लिया है. एक पत्नी शीला देवी ने आठ साल पहले समाज के सामने रीती रिवाज से शादी कर हर साल करवा चौथ का व्रत करती चली आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ तीन माह पहले मोहब्बत में खाई गई कसमों को निभाते हुए मन्दिर में शादी करके आई मनु देवी ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत किया. दोनों पत्नियों ने एक साथ मिलकर अपने पति रामबाबू निषाद के लिए करवा चौथ का व्रत किया और लम्बी उम्र के लिए कामना की.