Budget में Bihar और Andhra Pradesh को स्पेशल पैकेज मिलने पर क्या कह रहे हैं JDU नेता KC Tyagi?
Jul 26, 2024, 17:26 PM IST
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार का खास ख्याल रखा गया है. आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ तो बिहार को 60 हजार करोड़ की सौगात मिली है. इस पर JDU नेता KC Tyagi क्या कह रहे हैं सुनिए...