KC Tyagi का JDU प्रवक्ता के पद से Resign, Rajiv Ranjan को मिली जिम्मेदारी
KC Tyagi के JDU National Spokesperson के पद से Resign करने के बाद इसकी चर्चा Bihar Politics में होने लगी है. के सी त्यागी की जगह Rajiv Ranjan Prasad को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. Nitish Kumar के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है.