केदारनाथ मंदिर के बाहर रात-रात भर पहरा दे रहे हैं पुरोहित, जानें इन्हें किस बात का सता रहा है डर
Sep 18, 2022, 20:00 PM IST
केदारनाथ मंदिर से जुड़ा विवाद यहां सोने की परत चढ़ाने को लेकर है. महाराष्ट्र के एक दानकर्ता ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाने की इच्छा जाहिर की. दानकर्ता की अपील पर मंदिर समिति ने मंजूरी भी दे दी. जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर विरोध शुरू हो गया है. मंदिर के पुरोहितों का कहना है कि इससे मंदिर के असली महत्व को नुकसान होगा. मंदिर के गर्भ गृह में 230 किलो चांदी की परत पहले से लगी हुई है. अब चांदी की इस परत को हटाकर सोने की परत चढ़ाने का ट्रायल शुरू हो गया. इस ट्रायल के शुरू होते ही पुरोहित ना सिर्फ विरोध कर रहे हैं बल्कि इसे रोकने के लिए रात-रात भर मंदिर के बाहर पहरा भी दे रहे हैं. इस संबंध में पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ एक मोक्षधाम है ऐसे में इसे सोने से ढकना गलत होगा.