बेटी आर्या के साथ `केजीएफ` एक्टर यश ने की जमकर मस्ती, वीडियो देख आप कहेंगे so cute!
Sep 27, 2022, 11:00 AM IST
'केजीएफ' के रॉकी भाई उर्फ यश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें अपनी बेटी आर्या के साथ खेलते और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वहीं फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.