America में Khalistani Supporters ने Indian Journalist को पीटा, PM Modi को बोला अपश्बद
Mar 26, 2023, 15:20 PM IST
America की राजधानी Washington DC में Indian Ambessy के बाहर Khalistan Supporters ने Indian Journalist Llait K Jha पर शारीरिक और मौखिक रूप से हमला किया. भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानियों ने पत्रकार के साथ अभ्रद भाषा का भी इस्तेमाल किया.पत्रकार पर हुए इस मामले की भारतीय दूतावास ने निंदा की है.