सुहाग वाली रतिया गाने पर शॉर्ट पहन गर्दा डांस कर रही है ये लड़की, वीडियो देख सोशल यूजर्स हो रहे हैं गदगद
Oct 20, 2022, 08:45 AM IST
Khesari Lal Yadav Akshara Singh Romantic song: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के बोल सुहाग वाली रतिया हैं जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील और शॉर्ट बना रहे हैं. 'लालटेन' गाने पर एक देसी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.