`लगा के फेयर लवली` गाने पर खेसारी लाल यादव ने काटा बवाल, स्टेज पर एक्ट्रेस को किया हग
Aug 27, 2022, 08:55 AM IST
खेसारी लाल यादव का यह स्टेज शो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि लाखों के भीड़ में खेसारी लाल यादव गाने के दौरान एक्ट्रेस को टाइट हग करते नजर आ रहे हैं.