बोन्धु तीन दिन गाने पर खेसारी लाल यादव का धमाल डांस, वीडियो देख फैंस हो रहे हैं लहालोट
Oct 07, 2022, 10:08 AM IST
यूं तो खेसारी लाल यादव जैसे ही कोई वीडियो एलबल या सॉन्ग लेकर आते हैं वह तुरंत वायरल होने लगता है. हाल ही में उन्होंने एक न्यू सॉन्ग लॉन्च किया है जिसके बोल हैं 'बोन्धु तीन दिन'. यह सॉन्ग youtube पर ट्रेंड कर रहा है.