भीड़ के सामने मंच पर ही खेसारी लाल यादव फॉर्म में आए, महिला डांसरों के उड़ गए होश, दर्शक हुए मदहोश
Sep 24, 2022, 08:25 AM IST
भोजपूरी सॉन्ग मन कर छोड़ दी हीं... पर खेसारी लाल यादव ने महिला डांसरों के साथ स्टेज पर डांस करने में जुटे हुए थे. इसी दौरान खेसारी लाल यादव अपने फॉर्म में आते हैं और इस कदर डांस करने में खो जाते हैं कि महिला डांसरों के होश उड़ जाते हैं.