बच्चे ने जुगाड़ से बना दी मजेदार साइकिल, लोग रह गए दंग
Nov 24, 2022, 09:15 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं एक बच्चे ने किस तरह लकड़ी का इस्तेमाल करके जुगाड़ से धांसू साइकिल बना दी. हैंडल से लेकर सीट तक में बच्चे ने लकड़ी का इस्तेमाल किया है. बस अलग उसने केवल दो टायर और पहिए लगाए हैं.