कुर्सी से एक लड़के को सिर पर दे मारा, जानिए क्या है माजरा
May 29, 2022, 09:45 AM IST
कंप्यूटर क्लास में बच्चे बैठे हुए थे कि तभी दो लड़कों के बीच एक सीट को लेकर विवाद हो जाता है. अपने बैठे हुए स्थान से ना हटने पर लड़के को दूसरे लड़के के गुस्से का शिकार होना पडा. बैठे हुए बच्चे की बातों से नावाकिफ लड़का उस बच्चे को सिर पर एक कुर्सी से मार देता है,जिससे अपनी सीट पर बैठा लड़का सुधबुध खोकर वही कंप्यूटर के सामने गिर जाता है.