रेड लाइट पर पेन बेच रहा छोटा लड़का, बच्चे ने कार वाले को बताई अपनी व्यथा
Sep 22, 2022, 18:00 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी कार में इस बच्चे को बिठाता है और उससे बातचीत करता है. आप देख सकते हैं कि गाड़ी में मौजूद शख्स बच्चे से पूछता है कि वह ऐसा क्यों करता है. ऐसा करने पर उसके साथ क्या दिक्कत होती है? इसके बाद बच्चा अपनी व्यथा बताता है. बच्चा कहता है कि जब वह किसी गाड़ी के पास जाता है तो कई लोग उसे मारने लगते हैं.