जुगाड़ के बर्तन से बच्चे ने निकली धुन किसी प्रोफेशनल ड्रमर की तरह लग रही!
Feb 19, 2023, 15:35 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चे ने जुगाड़ से ड्रम सेट तैयार किया है.जिसमें उसने घर के पुराने टूटे फूटे बर्तनों और डिब्बों से तैयार किया है. बच्चे ने ढेर सारी स्टिक्स को जमीन में गाड़ रखा है और उन सभी के ऊपर अलग अलग डब्बे और बर्तनों को टांग रखें हैं और फिर बच्चे ने जब हाथ में स्टिक लेकर उन्हें बजाया तो उससे निकली धुन किसी प्रोफेशनल ड्रमर की तरह लग रहा है.