बच्चे की हरकत देखकर कार मालिक को आएगा गुस्सा, देखते ही देखते चमचमाती कार को बर्बाद कर देता है बच्चा
Oct 22, 2022, 19:20 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा सफेद रंग की चमचमाती कार के पास खड़ा है. न जाने उसे क्या सूझता है, वह कार की पेंट को बर्बाद करने लगता है. वह स्केच पेन से पूरी कार को रंग देता है. बच्चा धीरे-धीरे करके सफेद रंग की कार को रंगीन बना देता है.