मैडम के सामने कविता सुना रहा था छात्र, कविता सुनाते समय खिसक गई छात्र की पैंट
Oct 27, 2022, 23:40 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाफ पैंट और हाफ टीशर्ट पहने एक छात्र अपनी मैडम के पास पहुंचता है. ऐसा लगता है कि स्कूल में कोई प्रोग्राम है.इसलिए छात्र-छात्राओं से कोई कविता या गीत सुनाने के लिए कहा गया था.