हाथ के बल पैरों से लगाया सटीक निशाना, प्रतिभाशाली बच्चे ने जिता सबका दिल
Jun 15, 2022, 14:45 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते है की बच्चे के एक हाथ में तीर कमान होता है और अब वो बैक फ्लिप मारकर उल्टा खड़ा हो जाता है. अब तीर कमान बच्चे के दोनों पैरों में है और बच्चा हाथ के बल खड़ा हुआ है. बच्चा तीर खींचता है और सामने निशाना लगता है. बच्चे के निशाना बिल्कुल सटीक लगता है.