हाई स्कूल के कंपाउंड में हुआ भयंकर झगड़ा, गॉर्डस को रोकनी पड़ी हातपाई!
Jul 19, 2022, 09:20 AM IST
हाई स्कूल के कंपाउंड में भिड़े दो लड़कों के गुट. ये झगड़ा इतना भयंकर था कि स्कूल स्टाफ को सिक्योरिटी गॉर्डस को बुलाकर झगड़ा रुकवाना पड़ा. वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे तीन-चार गॉर्डस झगड़े के बीच में उत्तर आते हैं और दोनों तरफ के लड़कों को उठाकर एक दूसरे से बल-पूर्वक अलग करते हैं.