Kili Paul Dance Video: Bhojpuri Song पर किली पॉल का दिखा खास अंदाज, टुनटुन यादव के गाने पर डांस कर लूट ली महफिल
Mar 12, 2023, 07:59 AM IST
फेमस वीडियो क्रिएटर किली पॉल (kili paul) अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं. किली पॉल का शानदार डांस सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है.