Kili Paul Neema Paul Dance Video: किली पॉल अक्सर अपने डांस से सबको दिवानी बनाते रहते हैं. बहन नीमा पॉल के साथ उनका डांस अक्सर सोशल मीडिया में छाया रहता है हाल ही में दोनों ने फिल्म गदर -2 के गाने दिल झूम झूम पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.