पलक तिवारी को डब्बू रतनानी ने किया कैमरे में कैद, चुलबुली अदाओं पर फिदा हो रहे यूजर्स
Aug 05, 2022, 20:15 PM IST
डब्बू रतनानी ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पलक तिवारी पोज देती नजर आ रही हैं. डब्बू रतनानी के लिए पोज देना हर सेलेब्रिटी के लिए खास पल होता है, ऐसे में पलक के चेहरे पर भी ये खुशी साफ झलक रही है. उनकी चुलबुली अदाएं इस शूट को और भी परफेक्ट बना रही हैं.