किंग कोबरा के सामने जैसे ही आया नेवला, दोनों में हुई जबरदस्त फाइट
Jun 07, 2022, 14:35 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा बीच सड़क पर फन फैलाए बैठा है, अचानक किंग कोबरा के सामने से एक नेवला गुजरता है. पहले तो कोबरा उसे देखता है, फिर अचानक अपना फन उठाकर वो नेवले पर हमला कर देता है. दोनों के बीच खतरनाक फाइट शुरु हो जाती है. नेवला और सांप दोनों के बीच खूब पटका-पटकी होती है. अंत में नेवला सांप का बुरा हाल कर उसे अपने मुंह में दबाकर दूर जंगल की ओर उठा ले जाता है.