शैंपू लगा किंग कोबरा को नहलाता दिखा शख्स, खतरनाक वीडियो हो रहा वायरल
Nov 18, 2022, 10:45 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी लंबे और विशाल किंग कोबरा को शख्स ने हाथ में पकड़ रखा है. वो किंग कोबरा के पूरे शरीर पर शैंपू लगा रहा है. इस दौरान किंग कोबरा काफी ऊंचाई तक हवा में फन लहराते हुए खड़ा हो रहा है. साबुन लगाने के बाद शख्स उसे पाइप लेकर पानी से नहला रहा है. आप देख सकते हैं कि कैसे नहाने के बाद किंग कोबरा आराम से सीढ़ियों पर रेंगते हुए नजर आ रहा है.