King Cobra : खतरनाक सांप से मस्ती करना शख्स कप पड़ा भारी, , वीडियो देख कांप जाएगी रूह !
Dec 03, 2023, 13:27 PM IST
King Cobra: दुनिया के सबसे जहरीले सापों में से एक किंग कोबरा बहुत की खतरनाक और जहरीला जीव है. ऐसे में लोग इनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप शख्स के हाथ पर हमला करता हुआ दिखाई पड़ रहा है. देखें वीडियो...