22 तारीख को प्राणप्रतिष्ठा नहीं बल्कि `पुनः प्राणप्रतिष्ठा` हो रही है-किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी
राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का कहना है, ''22 तारीख को प्राणप्रतिष्ठा नहीं बल्कि 'पुनः प्राणप्रतिष्ठा' हो रही है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी भगवान राम के एक बार फिर अपने दरबार में विराजमान होने के साक्षी हैं और पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है।”