बीच पर काइट सर्फिंग करते वक्त ऐसा भी हो सकता है, देखें ये वीडियो
Jul 06, 2022, 11:50 AM IST
एक शख्स पर काइट सर्फिंग करते वक्त हवा के तेज बहाव में फंस जाता है. कुछ देर तक काइट को संभालने की कोशिश करने के बाद शख्स काइट के साथ-साथ हवा में उड़ जाता है. तेज हवा काइट को कुछ देर हवा में बहकाने के बाद शख्स को पानी में पटक देती है. वहीं एक शख्स को इस बात का आभास होता है कि कुछ तो घटने वाला है जिसके चलते वो बीच से दूर खड़े होकर सारे वाकये को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहता है.