समंदर किनारे वो हुआ, जिसे देख होश उड़ जाएंगे, कभी ना करें ऐसी गलती
Jul 02, 2022, 10:25 AM IST
कुछ दोस्त बीच पर मस्ती करने निकले थे. सुबह का समय था और हवा भी अच्छी चल रही थी, जिसकी वजह से सब 'काइट सर्फिंग' करने निकल पड़ते हैं. कुछ देर बाद हवाओं का रुख बदल जाता है और काइट सर्फर्स समंदर में हवा के बहाव में फंस जाते हैं. इनमे से एक शख्स देखते ही देखते हवा में उड़ जाता है और उसके पैरों से सर्फिंग बोर्ड छूट जाता है. हवा में फंसे रहने के बाद लड़का सीधा पानी में जा गिरता है.