भारत में ईवीएम मशीनों को किया जाता है हैक !
Jan 22, 2019, 13:52 PM IST
लंदन में चल रहे हैकथॉन में अमेरिकी हैकर सैयद सूजा ने दावा किया है कि भारत में चुनाव में इस्तेमाल हो रहे ईवीएम मशीन को हैक किया जाता रहा है और इसके जरिये 2014 और उसके बाद हुई कई चुनावों को प्रभावित किया गया है. सूजा ने कहा है कि ईवीएम को ब्लूटूथ या वाईफाई से हैक नहीं किया जा सकता लेकिन इसे ग्रेफाइट वाले खास ट्रांसमीटर के जरिये हैक किया जा सकता है. टांसमीटर से निकली तरंगों के जरिये ईवीएम के चिप कर्नेल पर कंट्रोल किया जाता है और फिर ईवीएम में दर्ज आंकड़ों में मनमाफिक बदलाव किया जा सकता है.