कौन है Amrit Pal Singh, जिसको दीप सिद्धू के बाद बनाया गया `वारिस पंजाब दे` का हेड
Oct 12, 2022, 01:00 AM IST
वारिस पंजाब दे संगठन का गठन लाल किला हिंसा में आरोपी रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने किया था. साल 2021 में सिद्धू की एक हादसे में हुई मौत के बाद संगठन के जत्थेदार यानि हेड का पद खाली था. जिसके बाद अमृत पाल सिंह को 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख बनाया गया है. यहां जानिए कौन है अमृत पाल सिंह और इसकी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.