Ganesh Utsav 2022: वो देश जहां स्त्री हाथी को गले लगाए गणपति की बंद बक्से में होती पूजा
Aug 31, 2022, 23:55 PM IST
Ganesh Utsav 2022: जापान में लकड़ी के बहुत सारे बौद्ध मंदिरों के बीच कई हजार-हजार साल पुराने मंदिर भी हैं. इन्हीं में से एक मंदिर में जिस देवता की मूर्ति रखी हुई है, वो हिंदुओं के गणेश देवता से काफी मिलती-जुलती है. बताया जाता है कि जापान के तांत्रिक बुद्धिज्म में भगवान गणेश को एक स्त्री हाथी से लिपटा हुए दिखाया गया है. चलिए जानते हैं गणेश भगवान के इसी स्वरूप यानि कि जापानी वर्जन के बारे में कई खास बातें.