Krishna Janmashtami Special: Shree Krishna के मामा कंस का ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप
Aug 30, 2021, 17:54 PM IST
क्या आप कंस को सिर्फ कृष्णा जी का मामा ही जानते हैं? देवकी मां के वे छह बेटों कौन थे, जिन्हें कंस ने मार दिया. इन प्रसंगों के पीछे बड़ा रहस्य छिपा है. पौराणिक कथाओं में कृष्ण भगवान के साथ ही कंस मामा के पैदा होने का रहस्य भी बताया जाता है. असल में कंस अपने पिछले जन्म एक राक्षस था. जिसका नाम था कालनेमि. जानिए पूरी कहानी.