भाजपा नेता रूबी आसिफ खान के गणेश पूजा करने पर फतवा, मिल रही जान से मारने की धमकी !
Sep 04, 2022, 00:45 AM IST
Ganesh Pooja:अलीगढ़ में घर में गणपति की स्थापना और पूजन करने पर एक मुस्लिम नेता के परिवार के खिलाफ देवबंद के मुफ्ती ने फतवा जारी किया है. मुफ्ती ने कहा है कि ये गैर इस्लामी है. घर में गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा करने वाली रूबी आसिफ खान BJP की महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष भी हैं. लेकिन इस फतवे को लेकर रूबी खान क्या कहती हैं, इस रिपोर्ट में देखिए.