चौंका देगी ईरान में सालों से ना नहाने वाले शख्स Amou Haji की अजीब कहानी, 94 साल की उम्र में हुई मौत
Oct 26, 2022, 00:00 AM IST
'दुनिया का सबसे गंदा आदमी' के नाम से मशहूर हुए अमौ हाजी की मौत हो गई. वो 94 साल के थे. बताया जा रहा है कि ईरान के रहने वाले हाजी ने कई दशक से स्नान नहीं किया था और उनको करीब एक महीना पहले नहाया गया था.