Subrata Roy passes Away: 2000 रुपये से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, जाने सुब्रत रॉय के बारे में 5 बड़ी बातें

नेहा सिंह Wed, 15 Nov 2023-1:46 pm,

Who Will Lead Sahara:सहाराश्री' कहलाने वाले सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन और बड़े उद्योगपति सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा की स्थापना की थी वो भी महज दो हजार रुपये की पूंजी से. उनकी कंपनी लोगों से सिर्फ 20 रुपये की न्यूनतम राशि रोजाना लेकर निवेश करती थी. जल्द ही सहारा इंडिया की कुल शुद्ध संपति 2,59,900 करोड़ तक पहुंच गई. साल 2015 में फोर्ब्स ने बताया था कि सुब्रत राय की नेटवर्थ करीब 10 अरब डॉलर है.यहां तक कहा जाने लगा था कि भारतीय रेलवे के बाद सहारा 'भारत में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता' है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link