Republic Day Parade Ticket: देखना चाहते हैं परेड? जाने टिकट की कीमत
Jan 21, 2023, 15:55 PM IST
ऑनलाइन टिकट के लिए 32,000 इनविटेशन टिकट की व्यवस्था की गई.टिकट की कीमत ₹20 से लेकर ₹100 और ₹500 निर्धारित की गई है. ई टिकट और इनविटेशन वालों को उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक फ्री राइडिंग और एग्जिट मिलेगा.