Broken Hair Business Viral Video: फेरी वाले क्या करते हैं आपके टूटे बालों का? देखें ये वायरल वीडियो
Broken Hair Business Viral Video: आपने गांवों शहरों में फेरी वालों को बाल इकट्ठा करते देखा होगा. आपके टूटे बाल के बदले वो आपको कुछ सामान देते हैं लेकिन वो आपके बालों का करते क्या हैं? तो आपको बता दें कि बालों का बड़े स्तर पर व्यापार होता है. बाल हजारों रुपये के हिसाब से बिकते हैं भारतीय बालों की विदेशों में खूब डिमांड है. फेरी वाले फैक्ट्री में बालों की कैसे कांट छांट करते हैं इसका एक वीडियो सामने आया है.