Mulayam singh Yadav का वो दांव जिसने बीजेपी को दिया था सबसे बड़ा जख्म
Oct 10, 2022, 17:35 PM IST
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम की जिंदगी के वैसे तो बहुत सारे किस्से हैं लेकिन एक किस्सा ऐसा है जिसने बीजेपी को सबसे बड़ा जख्म दिया था. क्या थी वो कहानी इसी का जिक्र आज हम इस वीडियो में करेंगे.मुलायम सिंह की प्रतिभा को सबसे पहले पहचाना था प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के एक नेता नाथू सिंह ने, जिन्होंने 1967 के चुनाव में जसवंतनगर विधानसभा सीट का उन्हें टिकट दिलवाया था.उस समय मुलायम की उम्र सिर्फ़ 28 साल थी और वो प्रदेश के इतिहास में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उन्होंने विधायक बनने के बाद अपनी एमए की पढ़ाई पूरी की थी. लेकिन इसके बाद राजनीति में मुलायम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.