नए साल में बदल रही कई ग्रहों की चाल, जानें क्या होता है गोचर जो बदलता है किस्मत
ग्रह गोचर शब्द अक्सर सुनने को मिलता है जो सभी 12 राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. ग्रह गोचर सभी पर अलग-अलग असर डालते हैं कभी अच्छा तो कभी बुरा किसी के लिए पॉजिटिव तो किसी के लिए नेगेटिव.लेकिन ये ग्रह गोचर है क्या आइए बताते हैं.