क्या है शूटर्स का `ऑन बोर्डिंग` प्लान? जिसके तहत हुआ सिद्धू मूसेवाला का मर्डर
Jun 11, 2022, 09:25 AM IST
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस की जांच में जो बातें सामने आयी हैं, वो बेहद चौकाने वाली हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि मौजूदा समय में गैंगस्टर हत्या को अंजाम देने के लिए कैसे शूटर्स के 'on boarding' का नया प्लान बनाते हैं.