Maharashtra Political Crisis : जानिए कौन है एकनाथ शिंदे के गुरु, जिसे बालासाहेब भी करते थे सलाम
Jun 23, 2022, 23:15 PM IST
महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक चल रही है. इस सियासी तूफान में एक नाम जो सुर्खियों में है वो है एकनाथ शिंदे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे इस वक्त चर्चा के केंद्र में हैं. महाराष्ट्र और देश की राजनीति में सक्रिय सभी पार्टियों की निगाह इस वक्त एकनाथ पर टिकी है. महाराष्ट्र में सबसे बड़े नेता का दर्जा रखने वाले शरद पवार भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दे चुके हैं. तो आखिर एकनाथ शिंदे में ऐसा क्या है कि वो एकाएक पूरे महाराष्ट्र के राजनीतिक पटल की धुरि बन गए? उन्होंने राजनीति के गुर किससे सीखे? शिवसेना के मूल विचारों के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता एकनाथ में कैसे आई? इस सारे सवाल के जवाब एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु में छिपे हुए हैं.