Pakistan Blast: जानें पाकिस्तान में कब, कहां और किसने कराया ब्लास्ट, China ने क्यों लगाई फटकार
Pakistan Blast: पाकिस्तान के Karachi Airport के पास रविवार रात एक जोरदार धमाका हुआ. ये हमला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर हुए.इस हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं.वहीं मरने वालों में दो चीनी नागरिक हैं, ऐसे में ड्रैगन ने भी अपने खास दोस्त पाकिस्तान को इस घटना के बाद फटकार लगाई है.