बच्चे को बांहों में भरकर दुलार करती दिखी कोआला, आ जाएगी मां की याद
Jun 27, 2022, 16:45 PM IST
वायरल हो रहा वीडियो किसी जंगल या चिड़ियाघर का है. इसमें एक पेड़ पर बैठी हुई कोआला बियर ने अपने बच्चे को सीने से लगाया हुआ है. वो इतने प्यार से अपने बच्चे को गले लगाती है कि देखकर आपको मां की याद जरूर आएगी. ये वीडियो बेहद प्यारा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.