Kolkata News: कोलकाता में 5 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचीं CM ममता बनर्जी
Kolkata News: कोलकाता के मेटियाब्रुज में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई. इस दौरान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया. दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा. चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं. इमारत को गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा था. राज्य प्रशासन की ओर से इमारत को बनाने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी. देखिए वीडियो