हिरण को पूरा निगल गया कोमोडो ड्रैगन, खतरनाक शिकारी का वीडियो
Sun, 25 Dec 2022-9:05 am,
वीडियो में देख सकते हैं कि हिरण का मुंह दबोचने के बाद दो-चार सेकंड में वो पूरा जानवर निगल गया. हैरानी की बात है कि हिरण को निगलने के बाद ड्रैगन अपनी गर्दन हवा में उठाकर तेजी से झटकता है और दोबारा सामान्य मुद्रा में आ गया.